Eggs contain proteins which are very important for the nourishment of hair. Nowadays,if you want beautiful hair , you must be include egg in our hair care routine. . If your hair has also become rudderless and damaged, then in today's DIY video we are showing an egg hair pack, which will remove the damaged hair of hair and make them stronger and shiny. At the same time, we are also explaining some tips that will remove egg smell from your hair.
अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों के पोषण के लिए बहुत जरूरी है । आजकल बालों की बढ़ते हुए समस्या को देखते अंडे को अपने हेयरकेयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए । अगर आपके बाल भी रूखे-बेजान और डैमेज हो गए है तो आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको अंडे का ऐसा हेयरपैक बता रहे है , जो आपके बालों की डैमेज को दूर कर उन्हें मजबूत और शाइनी बनाएगा । साथ ही हम आपको कुछ ऐसे टिप्स भी बता रहे है जो आपके बालों से अंडे की बदबू को भी दूर करेगा ।